मथुरा; वृंदावन नगर NRI ग्रीन समिति के अध्यक्ष आशु शर्मा ने सोसाइटी की तरफ से प्रेमानंद महाराज जी से माफी मांगी है. उन्हाेंने महाराज जी से दाेबारा पदयात्रा निकालने का निवेदन किया है. उनके निवेदन को स्वीकार लिया गया. वहीं, आज साेमवार तड़के प्रेमानंद महाराज पदयात्रा में शामिल हुए और पुराने रूट से निकले, लेकिन उसमें कुछ बदलाब किए गए हैं.
पदयात्रा में दिखाई दिए बदलाव
बता दें की आज सोमवार की सुबह प्रेमानंद महाराज अपने पुराने मार्ग से चलकर तो आए, लेकिन उसमें कुछ बदलाव दिखाई दिए. प्रेमानंद महाराज पहले आश्रम के लिए अपने निज निवास से पैदल निकलते थे. साथ ही पदयात्रा करते हुए भक्तों को दर्शन देते हुए अपने आश्रम राधा केली कुंज तक जाते थे.
लेकिन आज सोमवार की सुबह प्रेमानंद महाराज सुबह चार बजे निजी निवास से कार में बैठकर निकले और बाद में अपने पुराने मार्ग पर चल दिए. उन्होंने पदयात्रा अपने निज निवास से शुरू नहीं की. उन्होंने आज अपनी पदयात्रा आनंद कृष्ण वन होटल से शुरू की. वहीं, प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा से पुराने रूट से शुरू होने से भक्त काफी खुश नजर आ रहे हैं.
NRI सोसाइटी के अध्यक्ष ने मांगी माफी
गाैरतलब है कि बीते दिनाें पदयात्रा का विरोध करने के बाद प्रेमानंद महाराज ने अपनी यात्रा में परिवर्तन किया था. लेकिन बीते रविवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें एनआरआई ग्रीन समिति के अध्यक्ष आशु शर्मा स्वामी प्रेमानंद महाराज से मुलाकात कर साेसाईटी की ओर से माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही दोबारा उसी रूट से पदयात्रा शुरू करने के अनुराेध कर रहे हैं. इसके बाद सोमवार को प्रेमानंद महाराज ने अपने पुराने मार्ग पर पदयात्रा की.