लखनऊ: सपा की व्यापार सभा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल को शुक्रवार की रात, पुलिस ने उनके घर से हिरासत में लिया था. जिसको लेकर सपाइयों के बीच नाराजगी देखी जा रही है. पुलिस को आशंका है कि मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के विरोध में, सपा कार्यकर्ता विरोध कर सकते हैं, इसको लेकर सपा कार्यालय और अखिलेश यादव के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
सपा कार्यालय के पास कई थानों के पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. इलाके में बैरिकेड्स लगाए गए हैं. ताकि लोग जमा न हो सकें. इसी विषय को लेकर आज शनिवार की दोपहर सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रेस वार्ता करेंगे. वह सपा नेता की गिरफ्तारी को लेकर अपना बयान देंगे.
एक एक्स पोस्ट में समाजवादी पार्टी ने दावा किया कि लखनऊ पुलिस ने अग्रवाल को उनके आवास से जबरन उठाया है. वह हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं. पोस्ट में कहा गया कि अगर जगन और उनके परिवार को नुकसान हुआ तो लखनऊ पुलिस इसकी जिम्मेदार होगी. फिलहाल सपा के व्यापारी नेता की गिरफ्तारी क्यों हुई है, इसको लेकर पुलिस द्वारा अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: सपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ केस दर्ज, ‘महाकुंभ को लेकर दिया था विवादित बयान’
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, जब पुलिस ने मनीष जगन अग्रवाल को हिरासत में लिया हो. इसके पहले भी पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था. तब सपा प्रमुख अखिलेश यादव स्वयं डीजीपी ऑफिस पहुंच गए थे. इसी को भांपते हुए पुलिस ने सपा कार्यालय और अखिलेश यादव के घर के पास सुरक्षा बढ़ाने के साथ बैरिकेडिंग लगा दी है. ताकि सपा कार्यकर्ता एकजुट न होने पाएं.