हाथरस; जिले के हसायन कोतवाली क्षेत्र की जरेरा पुलिस चौकी अंतर्गत गांव बरसामई के पास एक स्विफ्ट कार ईशन नदी में पलट गई. हादसे में मां व उनकी दो बेटियों समेत चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में छह लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ में भर्ती कराया गया.
कार सवार जलेसर एटा आ रहे थे वापस
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सभी स्विफ्ट कार सवार अलीगढ़ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. कार में दस लोग सवार थे. शादी में शामिल होकर कार सवार जलेसर एटा वापस आ रहे थे. हसायन से सिकंदराराऊ होते हुए रात्रि 2 बजे के आसपास कार जैसे ही नहर के पास पहुंची, तभी वह अनियंत्रित होकर ईशन नदी में पलट गई.
कार के पलटने से लोगों में चीख-पुकार मच गई. चीख-पुकार सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी को कार से बाहर निकाल. वहीं, सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई
ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय से पुलिस पहुंच जाती तो अन्य लोगों की जान भी बचाई जा सकती थी. लेकिन पुलिस टीम तब पहुंची तब सभी को कार से बाहर निकाल लिया गया था.
एसपी ने बताया कि कार में नौ लोग सवार थे, जबकि थे 10 लोग
हाथरस में एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि कार में नौ लोग सवार थे. हादसे में दो बच्चे, एक महिला और एक पुरूष की मौत हो गई है. वहीं, पांच लोग घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. हाथरस के एसपी ने कार में नौ लोग सवार बताए, जबकि कार में 10 लोग सवार थे.
हादसे में इन लोगों की गई जान
मृतकों में डॉ. बबलू राजपूत ’45 वर्ष’ पुत्र तुर्शनपाल सिंह राजपूत, पूनम ’28 वर्ष’ पत्नी मानवेंद्र सिंह, काव्या ‘3 वर्ष’ पुत्री मानवेंद्रसिंह, भूमि ‘1 वर्ष’ पुत्री मानवेंद्र सिंह
यह लोग हुए घायल
हादसे में चिरांशी ‘5 वर्ष’ पुत्री विमल, सुनीता ’35 वर्ष’ पत्नी विमल, वैष्णवी ‘6 वर्ष’ पुत्री विमल, कल्पना ’12 वर्ष’ पुत्री सत्य प्रकाश, गुलशन ’18 वर्ष’ पुत्री राजेंद्र, मंजू ’42 वर्ष’ घायल हुई हैं.
यह भी पढें: CM योगी ने अधिकारियों के दिए सख्त निर्देश, कहा-‘सड़क पर उतर कर देखें यातायात व्यवस्था’