नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा समाप्त कर, नई दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. उन्होंने अपने अमेरिका दौरे के क्रम में वहां की खुफिया चीफ तुलसी गाबर्ड व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. ट्रंप से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कई अंतरराष्ट्रीय विषयों पर चर्चा की. इसी बीच प्रेसिडेंट ट्रंप ने पीएम मोदी से, मुंबई आतंकी हमलों के गुनहगार तहव्वुर राणा को भारत को सौंपने की बात कही. वह अभी अमेरिका की जेल में बंद है. साथ ही अमेरिकी प्रेसिडेंट ने पीएम मोदी को महान नेता बताते हुए उन्हें ‘अवर जर्नी टुगेदर’ नामक एक पुस्तक उपहार में दी.
अमेरिका की शीर्ष अदालत ने प्रत्यर्पण की दी थी मंजूरी
अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने आतंकी तहव्वुर राणा की यातिका खारिज करते हुए उसे 25 जनवरी 2024 को भारत को सौंपने की मंजूरी दी थी. राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है. उसे FBI ने 2009 को गिरफ्तार गया था. वह मुंबई हमलों के साजिशकर्ताओं में प्रमुख था, साथ ही राणा ISI व लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से जुड़ा था.
अमेरिका NSA से की मुलाकात
प्रेसिडेंट ट्रंप और खुफिया चीफ तुलसी के अलावा पीएम मोदी ने अमेरिका के NSA माइकल वाल्ट्ज के साथ भी बैठक की. इस बैठक में रक्षा, प्रौद्योगिकी, सुरक्षा, एआई, सेमीकंडक्टर और अंतरिक्ष जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा हुई. मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा कि NSA वाल्ट्ज हमेशा भारत के अच्छे मित्र रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू, चार दिन पहले CM एन. बीरेन सिंह ने दिया था इस्तीफा
व्हाइट हाउस में मोदी-ट्रंप की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती गुरुवार की रात को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सबसे महत्वपूर्ण मुलाकात हुई. दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी और गहरी दोस्ती का माहौल दिखा. ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें महान और एक दृढ़ नेता बताया. ट्रप ने कहा कि प्राइम मिनिस्टर मोदी भारत के विकास के लिए निरंतर कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को ‘अवर जर्नी टुगेदर’ नामक पु्स्तक गिफ्ट की. वहीं, पीएम मोदी ने भी ट्रंप को भारत आने का निमंत्रण दिया.