आज ही के दिन 1824 में आधुनिक भारत के चिंतक और आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानन्द सरस्वती का जन्म गुजरात में हुआ था। आज ही के दिन 1809 में ‘थ्योरी ऑफ इवोल्यूशन’ के जनक चार्ल्स डार्विन का जन्म ब्रिटेन में हुआ था। आज ही के दिन 1994 में नॉर्वेजियन पेंटर एडवर्ड मंक द्वारा बनाई गई प्रसिद्ध पेंटिंग ‘दी स्क्रीम’ नेशनल गैलरी ऑफ नॉर्वे से चोरी हो गई थी।