7 फरवरी 2025 को तमिलनाडु के हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ प्रबन्धन विभाग की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया.. इस आदेश में लिखा गया कि पुजारियों को उनकी प्लेट पे चढ़ाया गया एक भी रुपया नहीं लेना चाहिए… पुजारी सरकार से सैलरी पाते हैं इसलिए मंदिर के भीतर आया हर दान सरकारी खजाने में जमा करवाया जाना चाहिए… आदेश में पुजारियों की गतिवधियों पर नजर रखने का भी निर्देश मंदिर के गार्ड को दिया गया… हिन्दू संगठन, हिन्दू तमिलार काची ने इसका विरोध जताया .. उन्होंने इसे बेहूदा करार दिया है.