नई दिल्ली: मंगलवार का दिन शेयर बाजार के लिए गिरावट का दिन रहा, तो वहीं देश के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी के लिए अच्छी खबर लेकर आया. बांग्लादेश ने गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर से 16,00 मेगावाट बिजली की सप्लाई करने की डिमांड की है. गौतम अडानी की कंपनी बांग्लादेश में राजनीतिक संकट को देखते हुए अभीतक सिर्फ आधी बिजली की ही सप्लाई कर रही थी, लेकिन बांग्लादेश की मौजूदा सरकार की ओर से अडानी पावर से पूरे 16,00 मेगावाट बिजली की सप्लाई करने को कहा गया है. वहीं इसके बाद से गौतम अडानी की कंपनी पावर के शेयरों में काफी तेजी आई है.
बता दें कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान साल 2017 में गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर ने करीब 25 सालों के लिए बिजली की सप्लाई करने का कॉन्ट्रैक्ट किया था. अडानी पावर कंपनी बांग्लादेश को बिजली की सप्लाई झारखंड के अपने पावर प्लांट से कर रही थी. इस पावर प्लांट में करीब 800 मेगावाट की क्षमता वाली दो यूनिट हैं, जिससे अभीतक सिर्फ बांग्लादेश को ही बिजली की सप्लाई की जाती है.
ये भी पढ़ें –
जानकारी के मुताबिक अडानी पावर की ओर से बांग्लादेश को अभीतक आधी ही बिजली की सप्लाई की जा रही थी. विदेशी मुद्रा भंडार में कमी की वजह से बांग्लादेश अडानी पावर को भुगतान नहीं कर पा रही था. ऐसे में बांग्लादेश की ओर से अडानी पावर को तय कॉन्ट्रैक्ट का आधा ही बिजली सप्लाई करने को कहा गया था. इसके बाद अडानी पावर कंपनी को अपना एक यूनिट बंद करना पड़ा था.
वहीं बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड की ओर से बताया जा रहा है कि अब उसने अडानी पावर को दूसरे यूनिट से भी बिजली सप्लाई करने को कहा है. इस संबंध में बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन ने ज्दाया जानकारी देते हुए बताया कि अभी हम हर महीने 85 मिलियन डॉलर का भुगतान कर रहे हैं. साथ ही और ज्यादा भुगतान करने का भी प्रय़ास किया जा रहा है.
वहीं, अडानी पावर की ओऱ से बताया जा रहा है कि बांग्लादेश के इस अनुरोध पर तत्काल कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. उधर, बांग्लादेश के द्वारा बिजली सप्लाई की डिमांड बढ़ाने के बाद अडानी पावर कंपनी के शेयरों में करीब 511.90 रुपए तक का उछाल आया है.