वाराणसी: माघी पूर्णिमा पर भारी संख्या में श्रद्धालु काशी पहुंच रहे हैं. प्रशासन ने करीब 50 लाख लोगों के आने का अनुमान जताया है. बताया जा रहा है कि पिछले 48 घंटे में ही अबतक करीब 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु काशी पहुंच चुके हैं. इसके अलावा और श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.
प्रयागराज में सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारों को देखते हुए वाराणसी में जिला प्रशासन की ओर से यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लोगों की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को यातायात की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, प्रसासन की ओर से लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया है.
CM योगी आदित्यनाथ ने पुलिस के कई आलाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू कर ट्रैफिक की बेहतर व्यवस्था की जाए. सीएम ने कहा कि सड़कों पर ट्रैफिक की अव्यवस्था न दिखे, सड़क पर कहीं भी बेतरतीबी से वाहन न खड़ा किए जाए और यातायात लगातार चलता रहना चाहिए. CM ने 12 फरवरी को रविदास जयंती को लेकर भी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए. कहा कि आने-जाने वाले रूट के लिए बेहतर प्लान तैयार किया जाए, जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. वहीं, सीएम ने पार्किंग की उचित व्यवस्था भी करने को कहा है.
ये भी पढ़ें- माघी पूर्णिमा स्नान पर प्रशासन का निर्णय, मेला क्षेत्र ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित
वहीं, सीएम योगी के निर्देश के बाद पुलिस कमिश्नर ने शहर के कई जगहों का जायजा लिया. पार्किंग व्यवस्था भी देखी. काशी आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. क्राउड मैनेजमेंट और ट्रैफिक प्लान जो बनाया गया है, उसे अभी से लागू कर दिया गया है. प्रमुख चौराहों को CCTV से लगातार निगरानी की जा रही. इसके अलावा अराजक तत्वों पर खास नजर रखी जा रही है.