प्रयागराज: महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के दौरान मची भगदड़ में दबकर कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी. इसके अलावा कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे. तब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार एक्शन मोड में हैं. इसी कड़ी उन्होंने पुलिस के कई आलाधिकारियों को खरी-खरी सुनाई. साथ ही ADG यातायात भानु भास्कर को भी जमकर फटकारा.
बता दे कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने ADG यातायात भानु भास्कर के अलावा एक और IPS अफसर को निलंबित करने की चेतावनी दी है. सीएम ने दोनों अफसरों को फटकार लगाते हुए पूछा कि जब महाकुंभ के सभी अमृत स्नानों को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे, तो आखिल चूक कैसे हो गई? और इसकी जिम्मेदारी किसकी है? वहीं, सीएम ने दोनों प्रशासनिक अधिकारियों से कई और सवालों के जवाब भी मांगे.
प्रशासन की ओर से बताया जा रहा है कि अब सुरक्षा व्यवस्थाओं की पूरी जिम्मेदारी यूपी के ADG कानून एवं व्यवस्था अमिताभ यश को सौंप दी गई है. वहीं, प्रयागराज के एडिशनल कमिश्नर ने कहा कि ओर से कहा कि अभी प्रयागराज मे ट्रैफिक कम है. इस पर लगातार काम किया जा रहा है, जिससे महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं को आने के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. उन्हॆंने ट्रैफिक मैनेजमेंट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 7 ट्रैफिक रूट बनाए गए हैं. फिलहाल अभी 2 प्वाइंट पर ट्रैफिक संचालित हो रहा है. उन्होंने कहा कि मैं खुद शहर में कई जगहों का मुआयना कर चुका हूं. ट्रैफिक की कोई परेशानी नहीं है.
ये भी पढ़ें- नेपाल के दंपति की अनूठी यात्रा, महाकुंभ पहुंचने के लिए चल रहे उल्टे पांव
वहीं, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा का स्नान होना है. इसके लिए प्रशासन की ओर से पिछली भूल को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. माघी पूर्णिमा स्नान के एक दिन पहले महाकुंभ क्षेत्र में नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. 11 फरवरी की सुबह 4 बजे से ही माहकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को संबंधित के रूट की पार्किंग में खड़ा कराया जा रहा है. शहर में यातायात की अव्यवस्था को देखते हुए प्रशासन की ओर से ये निर्णय लिया गया है.