अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) से बड़ी खबर सामने आई है. यहां, सर शाह सुलेमान हॉल में बीते दिन दोपहर के खाने में ‘बीफ बिरयानी’ परोसे जाने का मामला सामने आया है. करणी सेना की ओर से इसको लेकर ज्ञापन दिया गया था. वहीं, इस मामले ने तूल पकड़ लिया है और अब इस पर जमकर विवाद हो रहा है.
तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR
भमोला पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार धामा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 2 छात्र और चीफ प्रोवोस्ट समेत तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. इनके नाम मो. फैयाजुल्लाह, मुजस्सिम अहमद है. वहीं, हॉल प्रोवोस्ट प्रोफेसर एफआर गौहर का नाम भी शामिल है. वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी गहनता से जांच कराई जाएगी और मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- वाराणसी; माघ पूर्णिमा तक काशी को नो-व्हीकल जोन किया गया घोषित, रात 12 से सुबह चार बजे तक इन वाहनों की एंट्री!
इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद वहीं, अब एएमयू की ओर से भी बयान सामने आया है. एएमयू ने अपने बयान में कहा है कि जिम्मेदारों को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. नोटिस जारी होने के बाद अब जिम्मेदारों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.
पहले भी हो चुका है विवाद
बता दें कि साल 2016 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के खाने में बीफ बिरयानी जुड़ने का मामला सामने आया था. उस दौरान भी खाने को लेकर खूब विवाद हुआ था.
क्या है बीफ
गाय, बछड़े, बैल और भैंस के मांस को बीफ कहा जाता है. भारत में गोहत्या पर प्रतिबंध है और गोवध करते पकड़े जाने पर उससे संबंधित सजा का प्रविधान है. साथ ही अलग-अलग धाराओं में जेल भी भेजा जा सकता है. इसके अलावा जुर्माना भी लगाया जा सकता है. ऐसे में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बीफ बिरयानी का नाम जुड़ने के बाद ये मुद्दा और भी तूल पकड़ता जा रहा है.