वाराणसी: जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर है. वाराणसी के लोगों को कोलकाता जाने के लिए एक नए एक्सप्रेस-वे की सौगात मिलने जा रही है. जिसके चलते उन्हें बड़ी सहूलियत मिलने वाली है. केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की संयुक्त पहल पर नए एक्सप्रेस का निर्माण होने जा रहा है.
इन राज्यों के लोगों को मिलेगा लाभ
बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे से वारणसी, बिहार की राजधानी पटना, झारखंड और कोलकाता को जोड़ा जा रहा है. इससे इन राज्यों के लोगों को एक से दूसरे राज्यों की यात्रा करने में काफी सहूलियत मिल सकेगी. वाराणसी से कोलकाता की 14 घंटे की यात्रा अब सिर्फ महज 7 घंटे में ही पूरी हो सकेगी. 6 लेन वाले इस एक्सप्रेस-वे से हल्दिया बंदरगाह तक माल भेजना और भी आसान हो जाएगा. ऐसे में व्यापार को भी काफी बढ़ावा मिल सकेगा.
एक्सप्रेस-वे बनाने में खर्ज होगा इतना बजट
इस एक्सप्रेस-वे को करीब 1500 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा. इसके बन जाने के बाद बिहार, यूपी, झारखंड और कोलकाता के साथ व्यापार काफी हदतक बढ़ जाएगा. साथ ही स्थानीय किसानों और व्यापारियों को भी इसका काफी हदतक लाभ मिलेगा. इस एक्सप्रेस-वे को 610 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा. साल 2027 तक इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है.
एक्सप्रेसवे से ऐसे जोड़ा जाएगा पटना
इस एक्सप्रेस-वे से बिहार के गया-डोभी रूट को जोड़ा जाएगा. इस रूट को जोड़ने के लिए करीब 11 किलोमीटर लंबी फोर लेन सड़क बनाई जाएगी.. वहीं, एक्सप्रेसवे से पटना, आरा और सासाराम रूट को भी जोड़ा जाएगा. इस रूट के लिए करीब 10 किलोमीटर की नई फोर लेन सड़क बनाई जाएगी. इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद पटना के लोगों को उत्तरप्रदेश, झारखंड और बंगाल के बीच यात्रा करना काफी आसान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- कुशीनगर में मदनी मस्जिद पर चला बुलडोजर; नियमों को ताख पर रखकर हुआ था अवैध निर्माण, विवाद के बाद हुई कार्रवाई
इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के द्वारा इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है. इसका औपचारिक प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को भेज दिया गया है. इसके पहले GT रोड के जरिए वाराणसी- कोलकाता से जुड़ा हुआ है, लेकिन इस सड़क पर ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से मालवाहक से लेकर सामान्य लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कतें होती थीं. वहीं, इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने के बाद उनकी ये समस्या भी समाप्त हो जाएगी, क्योंकि कोलकाता के लिए अब दो रूट हो जाएंगे.