नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर रहेंगे, जहां वो नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात कई कारणों से महत्वपूर्ण मानी जा रही है. डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद PM मोदी को अमेरिकी की यात्रा के लिए निमंत्रित किया था. यह मुलाकात ऐसे समय हो रही है, जब ट्रंप के फैसलों से वैश्विक राजनीति में हलचल मची हुई है.
अब तक 7 बार हो चुकीं हैं ट्रम्प-मोदी की मुलाकातें
PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अब तक कुल 7 बार मुलाकातें हो चुकी हैं. अब यह 8वीं मुलाकात है और ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में दोनों नेताओं की ये पहली मुलाकात होगी. हालांकि, राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद मोदी और ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई थी.
कब-कहां हुई ट्रंप और मोदी की मुलाकातें ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली मुलाकात 26 जून 2017 को वॉशिंगटन में हुई थी, जो ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के लगभग पांच महीने बाद थी. इस मुलाकात में रक्षा सहयोग, व्यापार और आतंकवाद विरोधी लड़ाई पर चर्चा हुई और दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले भी लगाया. इसके बाद, 30 नवंबर 2018 को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में G-20 सम्मेलन में उनकी दूसरी मुलाकात हुई, जिसमें व्यापार, इंडो-पैसिफिक सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी मुद्दों पर चर्चा हुई. 28 जून 2019 को जापान के ओसाका में आयोजित G-20 शिखर सम्मेलन में उनकी तीसरी मुलाकात हुई, जिसमें व्यापार और 5G तकनीकी सहयोग पर विचार किए गए.
फ्रांस में G-7 सम्मेलन में चौथी मुलाकात
इसके बाद 26 अगस्त 2019 को फ्रांस में G-7 सम्मेलन में चौथी मुलाकात हुई, जिसमें जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद की स्थिति और द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत की गई. 22 सितंबर 2019 को ह्यूस्टन में आयोजित ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में उनकी पांचवीं मुलाकात हुई, जहां पीएम मोदी ने ट्रंप को भारत का सच्चा दोस्त बताया. इसके बाद 24 सितंबर 2019 को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन के दौरान छठी मुलाकात हुई, जिसमें व्यापार, सुरक्षा और रक्षा संबंधों पर चर्चा की गई. 24 फरवरी 2020 को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम के दौरान दोनों नेताओं की 7वीं मुलाकात हुई, जिसमें ट्रंप ने भारत की संस्कृति, अर्थव्यवस्था और सेना की सराहना की.
8वीं मुलाकात क्यों है खास?
PM नरेंद्र मोदी का यह दौरा अमेरिका-भारत संबंधों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री के मुताबिक, ट्रंप के निमंत्रण पर पीएम मोदी इस यात्रा पर जा रहे हैं और यह मुलाकात भारत-अमेरिका साझेदारी के महत्व को दर्शाती है. हालांकि, ट्रंप के कई फैसलों से वैश्विक राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है और इस बैठक में उन मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.
बता दें, अमेरिका से अवैध प्रवासियों के खिलाफ उठाए गए कदम, व्यापार संबंधों में बदलाव और टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता के कारण यह बैठक और भी महत्वपूर्ण है.