नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के आए नतीजों में भाजपा की वापसी हो रही है. 27 साल बाद भाजपा दिल्ली में सत्ता में लौटने के करीब पहुंच गई है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा 5 सीटें जीती चुकी है, वहीं 43 सीटों पर बढ़त बना ली है. इस प्रकार से बीजेपी कुल 48 सीटों पर आगे है. जबकि, आम आदमी पार्टी (AAP) ने 6 सीटें जीती हैं और 16 सीटों पर आगे चल रही है. जिससे कुल 22 सीटें AAP को मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है.
AAP के प्रमुख नेताओं की हार
इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि पार्टी के प्रमुख नेता अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट और मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव जीत गई हैं. इसके अलावा, AAP के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन भी अपनी सीट हार गए हैं.
पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दी जीत की बधाई
जनशक्ति सर्वोपरि!
विकास जीता, सुशासन जीता।
दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को @BJP4India को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।
दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2025
केजरीवाल ने स्वीकार की हार, भाजपा को दी बधाई
अरविंद केजरीवाल ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने भाजपा को जीत की बधाई दी. केजरीवाल ने कहा कि हमने जनता का निर्णय स्वीकार किया है. भाजपा को बहुमत मिला है. मुझे उम्मीद है कि भाजपा जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी. केजरीवाल ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षा, पानी और बिजली के क्षेत्र में अच्छा काम किया है. अब वे कंस्ट्रक्टिव विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. आगे केजरीवाल ने कहा कि हम राजनीति में सत्ता के लिए नहीं आए हैं, हम लोगों के सुख-दुख में उनके साथ खड़े होने के लिए आए हैं.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 8, 2025
भाजपा मुख्यालय पर जश्न
भाजपा के मुख्यालय पर चुनाव नतीजों के बाद जश्न का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस बीच, केजरीवाल को हराने वाले भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें जीत पर बधाई दी.
Delhi में मिली बड़ी जीत पर जश्न मनाते BJP कार्यकर्ता#DelhiAssemblyElection2025 #BJP #Liveuptoday pic.twitter.com/4TZkWUbKQn
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) February 8, 2025
यह भी पढ़ें: केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हारे, आप के कई बड़े नेता पिछड़े, भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ी
भाजपा की 27 साल बाद सत्ता में वापसी
इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने मजबूत जनाधार के साथ वापसी की है. पार्टी की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. भाजपा के लिए यह 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता हासिल करने का अवसर बनता नजर आ रहा है.