Mahakumbh 2025: प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेला इन दिनों दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां प्रतिदिन देश-विदेश से करोडों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. वहीं दूसरी और विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां भी प्रयागराज पहुंच कर पुण्य की भागी बन रही हैं. इसी क्रम में केजीएफ फिल्म स्टार श्रीनिधि शेट्टी भी महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचीं और संगम में स्नान किया.
महाकुंभ दौरे की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए श्रीनिधि शेट्टी ने यहां आने का अनुभव साझा किया. उन्होंने लिखा महाकुंभ पहुंचकर सचमुच ऐसा महसूस हो रहा है कि मानो प्रयाग ने मुझे बुलाया हो. क्योंकि शुरू में मेरा यहां आने का कोई विचार नहीं था. मैं काम में व्यस्त थी, फिर पता नहीं कैसे सब होता चला गया, मैंने अपनी फ्लाइट बुक की और बैक पैक कर निकल पड़ी. अब मैं यहां लाखों के बीच रास्ता खोज रही हूं. महाकुंभ पहुंच कर श्रीनिधि की मुस्कान देखने ही वाली थी. उन्होंने पवित्र संगम में स्नान कर तट पर सभी अनुष्ठान भी किए.
यह भी पढ़ें: वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आस्था की डुबकी लगाकर PM मोदी ने समूचे विश्व को दिया एकता का संदेश
श्रीनिधि के अलावा अभिनेत्री दिगांगना सूर्यवंशी ने भी महाकुंभ में पवित्र स्नान कर पूजा-पाठ किया. भारतीय टेलीविजन और सिनेमा में अपने अभिनय के लिए जानी जाने वाली दिगांगना ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यात्रा का अनुभव साझा किया. उन्होंने इस यात्रा के आध्यात्मिक महत्व और इससे उन्हें मिली शांति का भी जिक्र किया.