लखनऊ: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव का अनुमान जताया है. आज से राज्य में तेज हवाओं के चलने की संभावना है, जिसके कारण पारा गिरेगा और ठंड बढ़ सकती है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, तेज हवाओं के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है, जो 6 फरवरी से प्रभावी होने लगी है. हालांकि, 14 फरवरी के बाद तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं.
उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, बिहार और अन्य राज्यों में भी मौसम में उतार-चढ़ाव की संभावना जताई जा रही है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कई राज्यों में शीतलहर और ठंडी हवाओं के कारण मौसम में बदलाव आ सकता है.
दिल्ली और अन्य राज्यों में मौसम की स्थिति
दिल्ली में आज मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सुबह के समय स्मॉग या धुंध हो सकती है. आईएमडी के अनुसार, अधिकतम तापमान 23-25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7-9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिन के वक्त 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे हल्की ठंड का सामना करना पड़ सकता है.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे न्यूनतम तापमान 3 से 11 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है. लाहौल-स्पीति जिले का केलांग इलाका सबसे ठंडा रहा, जहां रात को तापमान शून्य से 12.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया. अगले दो-तीन दिनों तक बर्फबारी का यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है. वहीं उत्तराखंड में भी मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन देहरादून का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ: KGMU का होगा कायाकल्प, मरीजों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं, 296 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी नई बिल्डिंग
बारिश का अलर्ट
राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में अगले तीन दिनों में बारिश होने का अनुमान है. जम्मू-कश्मीर में भी 10 और 11 फरवरी के बाद बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. वहीं, मेघालय, असम और अरुणाचल प्रदेश में भी अगले 48 घंटों में भारी बारिश हो सकती है.