लखनऊ; समाजवादी पार्टी से इटावा के सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे के बंदूक धारी गनरों ने जबरन टोल बैरियर हटाया और 35 लग्जरी कारों को बिना टोल चुकाए निकलवा लिया. इस दौरान टोल कर्मियों ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें धमकाया गया. इस मामले के चर्चा में आने पर भाजपा पदाधिकारियों में गुस्सा व्याप्त है और उन्होंने समाजवादी पार्टी सांसद के लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है.
भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय राय ने कार्रवाई की मांग की है
भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय ने सांसद के लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लाल टोपी काले कारनामे वालों की गुंडागर्दी सामने आई है. उन्होंने कहा इटावा के सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे और उनके गुंडों ने टोल कर्मियों से अभद्रता की और टोल दिए बिना वहां से निकल गए. साथ ही उन्होंने कहा कि जहां सपा रहेगी वहां गुंडागर्दी होगी.
इसी कड़ी में भाजपा के प्रवक्ता राकेश ने कहा कि वर्तमान समय में समाजवादी पार्टी के लोग बिल्कुल नहीं बदले हैं. उनके गुंडागर्दी वाले रवैया में कोई बदलाव नहीं है. समाजवादी पार्टी सांसद के इस बर्ताव के लिए उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए.
टोल प्रबंधक नारायण सिंह ने दर्ज कराई FIR
वहीं, आगरा के रहनकलां टोल पर हुई घटना में टोल प्रबंधक नारायण सिंह ने समाजवादी पार्टी के सांसद के दो गनरों रंजीत कुमार और शिवम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आगरा के पुलिस उपायुक्त नगर सोनम कुमार ने बताया कि गनर रंजीत कुमार और शिवम कुमार के विरुद्ध अभद्रता एवं मौके पर उकसाने का प्रयास करने, स्थानीय प्राधिकरण की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.
यह भी पढें: आगरा में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर, तीन की मौत, एक घायल