नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज बुधवार को मतदान जारी है. चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाम 5 बजे तक राजधानी में कुल 57.70% मतदान हुआ है. कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान का दौर जारी है. जो शाम 6 बजे तक चलेगा. दिल्ली में विभिन्न जिलों में मतदान प्रतिशत अलग-अलग रहा, जहां कुछ क्षेत्रों में उच्च मतदान देखने को मिला. वहीं कुछ इलाकों में मतदान का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा.
#DelhiElection2025 | भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक 57.70% मतदान हुआ। pic.twitter.com/abwIETVCvg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
वोटिंग के दौरान विभिन्न जिलों का मतदान प्रतिशत
• मध्य दिल्ली: 55.24%
• पूर्वी दिल्ली: 58.98%
• नई दिल्ली: 54.37%
• उत्तरी दिल्ली: 57.24%
• उत्तर-पूर्वी दिल्ली: 63.83% (सबसे अधिक मतदान)
• उत्तर-पश्चिमी दिल्ली: 58.05%
• शाहदरा: 61.35%
• दक्षिणी दिल्ली: 55.72%
• दक्षिण-पूर्वी दिल्ली: 53.77%
• दक्षिण-पश्चिम दिल्ली: 58.86%
• पश्चिमी दिल्ली: 57.42%
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सबसे अधिक मतदान
उत्तर-पूर्वी दिल्ली ने सभी जिलों में सबसे अधिक 63.83% मतदान दर्ज किया है. जो इस चुनाव में एक महत्वपूर्ण आंकड़ा माना जा रहा है. इस क्षेत्र में उच्च मतदान ने चुनावी प्रक्रिया को और रोमांचक बना दिया है.
नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली में कम मतदान
नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली जिलों में क्रमशः 54.37% और 55.72% मतदान हुआ है. जो अन्य क्षेत्रों की तुलना में अपेक्षाकृत कम है. लेकिन यह भी दर्शाता है कि राजधानी के महत्वपूर्ण हिस्सों में मतदान में भी पर्याप्त भागीदारी रही है.
सुरक्षा के इंतजाम
चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस और केंद्रीय बलों के कर्मी तैनात किए गए हैं. खासकर सुरक्षा संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किया गया है. ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. दिल्ली में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और शाम 6 बजे समाप्त हो गया है. अब पहले से लाइन में लगे लोगों को ही वोट डालने दिया जा रहा है.