बरेली; महाकुंभ पर बीते दिनों समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने एक विवादित बयान दिया था. इसी क्रम में शेरगढ़ थाने में भाजपा नेता वीरपाल सिंह ने सुल्तान बेग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसमें पूर्व विधायक सुल्तान बेग पर धर्म विशेष की भावनाएं भड़काने और मुख्यमंत्री को लेकर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है.
दरअसल, सपा नेता सुल्तान बेग ने दो दिन पहले पीडीए की महापंचायत को लेकर प्रेसवार्ता की थी. उन्होंने उस महापंचायत में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि महाकुंभ को शमशान बना दिया गया है. वहां पर घोर अव्यवस्थाएं हैं, जबकि सपा सरकार में वहां काफी व्यवस्थाएं की गई थीं. साथ ही उन्होंने कहा कि कुंभ में 40 करोड़ लोग आ रहे हैं. 40 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था कीजिए. पूरा महाकुंभ गंदगी से भरा हुआ है. शौचालयों की व्यवस्था नहीं है.
झूठ का पर्दा डाला गया-सपा नेता
इसी कड़ी में पूर्व विधायक ने कहा कि इससे पहले भी कुंभ हुए हैं. वीवीआईपी व्यवस्था इससे पहले की सरकारों में नहीं थी. अब वीआईपी पास क्यों खारिज कर दिए गए. इसका मतलब गलत बनाए थे. झूठ का पर्दा डाला गया. झूंसी में भी भगदड़ हुई है. उसका कहीं कोई जिक्र नहीं. लोगों का कहना है कि कई सौ लोग मर गए हैं. संत समाज सरकार से नाराज है.
यह भी पढें: अयोध्या: अब 16 घंटे होंगे रामलला के दर्शन, आरती समय में भी हुआ बदलाव, जानें नई व्यवस्था
इसी कड़ी में सुल्तान बेग ने कहा कि अब सरकार लीपापोती कर रही हैं. संतों को मनाने में लगे हैं. हकीकत यह है कि कुंभ को शमशान बना दिया गया है. वहां कोई व्यवस्था नहीं है. इतना सबकुछ होने पर भी कोई सबक नहीं है. दोबारा ऐसी घटना न हो, इसके लिए सरकार को व्यवस्था करनी चाहिए.