हमीरपुर; जिले के कानपुर-सागर हाई-वे पर दो डंपरों की आमने-सामेन से जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद, दोनों डंपर देखते ही देखते आग का गोला बन गए. इस हादसे में तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि, दोनों के खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद हाई-वे पर 15 किमी लंबा जाम लग गया. वहीं, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मौदहा कोतवाली के इंस्पेक्टर उमेश सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आज मंगलवार को जिला सीतापुर के थाना क्षेत्र सिधौली के ग्राम रेवरीपुरवा निवासी पंकज, हसनापुर थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी हेल्पर अनिल के साथ महोबा गिट्टी लेने जा रहा था. जिसमें चालक का साला थाना लहपुर के गांव कुंभारनपुरवा निवासी कपिल समेत एक अन्य व्यक्ति सवार था.
तभी छिरका गांव के पास कबरई से गिट्टी लेकर जा रहा दूसरा ट्रक सामने से टकरा गया. ट्रक में सवार उन्नाव जिले के थाना हसनगंज के नेवलगंज गांव निवासी चालक विकास यादव व हेल्पर हसनगंज थाना क्षेत्र के उलरापुर गांव निवासी कुंवर राजपूत घायल हो गए. दोनों ट्रकों में सवार लोग डंपर के केबिन में फंस गए.
यह भी पढें: कल प्रयागराज पहुंचेंगे पीएम मोदी, त्रिवेणी संगम में लगाएंगे डुबकी, साधु-संतों का लेंगे आशीर्वाद
वहीं, दोनों डंपरों की आपस में टक्कर के बाद आग लग गई. आग लगने के बाद पंकज व उसका साला कपिल व दूसरे ट्रक के खलासी कुंवर राजपूत की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई.