देश के लगभग हर राज्य में बसंत पंचमी काफी धूमधाम के साथ मनाई जाती है… इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करने का विधान है..हर राज्य के लोग अपने अलग अलग तरीकों से बसंत पंचमी का पर्व मनाते हैं…इसके अलावा लोग बंसत पंचमी के दिन गंगा स्नान को भी शुभ मानते हैं… गंगा जल को शुद्ध और पापों से मुक्ति का प्रतीक माना जाता है…आज के दिन गंगा स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है औऱ पुण्य की प्राप्ति होती है…इसके अलावा सरस्वती माता को जो दीया जलाया जाता है वह चौमुखी जलाया जाता है… चौमुखी दीया जलाने से पूजा में चारों दिशाओं से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है…इससे व्यक्ति को मानसिक बल मिलता है और उसकी बुद्धि भी तेज होती है… व्यक्ति के जीवन व्यक्तित्व में स्पष्टता आती है.. और विद्या की प्राप्ति होती है..