प्रयागराज; मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में हुई भगदड़ की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग बीते शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचा. आयोग के सदस्यों ने संगम नोज स्थित घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस पैनल की अध्यक्षता इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश हर्ष कुमार कर रहे हैं. इसमें पूर्व पुलिस महानिदेशक ‘डीजीपी’ वी के गुप्ता व सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डी के सिंह शामिल हैं.
एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘न्यायिक आयोग के सदस्य मेला में लगे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसके बाद उन्होंने घटनास्थल का भी दौरा किया है. तीनों सदस्य व संबंधित अधिकारियों के साथ संगम नोज पर पहुंचे. जहां पर मौनी अमावस्या स्नान के वक्त भगदड़ मची थी. इस दौरान उनके साथ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद, डीआईजी वैभव कृष्ण व एसएसपी राजेश द्विवेदी भी मौजूद थे. जो पैनल को हर संभव जानकारी देते रहे.
पैनल ने रैपिड एक्शन फोर्स की भारी सुरक्षा के बीच मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. वहीं, आयोग के सदस्यों व अधिकारियों के लिए रस्सी से घेरा बनाया गया था. इस पैनल का गठन बीते बुधवार की सुबह संगम नोज में मची भगदड़ के बाद किया गया था, जिसमें 30 श्रद्धालु मारे गए थे.
यह भी पढें: बजट 2025; बसपा सुप्रीमो मायावती ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- राजनीतिक स्वार्थ का है बजट
ये श्रद्धालु मौनी अमावस्या के अवसर पर स्नान करने गए थे. तभी अचानक से रात करीब 1 से 2 के बजे के बीच में भगदड़ मच गई थी.