लखनऊ; आज शनिवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया है. जिसमें लगभग 50 लाख करोड़ का बजट पेश किया गया है. इस बजट में कई जनकल्याकारी योजनाओं को शामिल किया गया हैं. जिसमें नौकरी कर रहे लोगों व किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. वहीं, इस बजट पर विपक्ष की नेता बसपा सुप्रीमो ने आपत्ति जताई है.
राजनीतिक स्वार्थ पूरा करने वाला बजट- मायावती
गौरतलब हो कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने बजट पर कहा कि ये राजनीतिक स्वार्थ पूरा करने वाला बजट है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि देश में महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी की जबरदस्त मार के साथ-साथ सड़क, पानी, शिक्षा, सुख-शान्ति आदि की जरूरी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण लगभग 140 करोड़ की भारी जनसंख्या वाले भारत में लोगों का जीवन काफी त्रस्त है.
1.देश में महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी की जबरदस्त मार के साथ ही सड़क, पानी, शिक्षा, सुख-शान्ति आदि की जरूरी बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण लगभग 140 करोड़ की भारी जनसंख्या वाले भारत में लोगों का जीवन काफी त्रस्त है, जिसका केन्द्रीय बजट के माध्यम से भी निवारण होना जरूरी।
— Mayawati (@Mayawati) February 1, 2025
जिसका केन्द्रीय बजट के माध्यम से भी निवारण होना जरूरी है. लेकिन, वर्तमान की भाजपा सरकार का भी बजट, कांग्रेस की तरह, राजनीतिक स्वार्थ का अधिक व जन एवं देशहित का कम लगता है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं है तो इस सरकार में भी लोगों का जीवन लगातार तंग, बदहाल व दुखी क्यों? विकसित भारत का सपना बहुजनों के भी हित में होना चाहिए.
इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पेश किया गया बजट विकसित भारत के सपने को साकार करने में सहायक बनेगा. उन्होंने कहा कि यह आम आदमी का बजट है. यह गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति का बजट है. यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को विश्व में नंबर एक पहुंचने में सहायक साबित होगा. इसी क्रम में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाया गया ये बजट, एक दूरदर्शी बजट है.
जो विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में मददगार साबित होगा. आत्मनिर्भर भारत का यह बजट स्वतंत्रता के 100वें वर्ष के नए भारत की नींव बनेगा. इस बजट में देश के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है.