प्रयागराज: सीएम योगी आज शनिवार को महाकुंभ के दौरान प्रयागराज का दौरा करेंगे. प्रयागराज भगदड़ के बाद सीएम योगी का यह पहला दौरा होगा. अपने दौरे के क्रम में सीएम योगी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत करेंगे. फिर वह महाकुंभ से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.
इसके बाद सीएम सेक्टर-21 स्थित सतुआ बाबा आश्रम और सेक्टर-5 में भारत सेवा श्रम शिविर का दौरा करेंगे. वे मेला सर्किट हाउस में विभिन्न देशों के मिशन प्रमुखों और उनके प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात करेंगे. साथ ही 77 देशों के राजनयिक और 118 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी महाकुंभ का दौरा करने पहुंच रहे हैं.
हादसे की जांच करने आयोग पहुंचा प्रयागराज
महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के दिन मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, 60 लोग घायल हो गए थे. इस घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय एक न्यायिक आयोग का गठन किया गया है. जिसने हाल ही में प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल का दौरा किया. आयोग को इस घटना के कारणों और परिस्थितियों की जांच करने का कार्य सौंपा गया है. जिसे एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है.
30 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे प्रयागराज
महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी है. मौनी अमावस्या के दिन करीब 8 करोड़ लोगों ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई थी. 31 जनवरी तक 30 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के महाकुंकभ 2025 में पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. बता दें कि महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ था, जो 26 फरवरी तक जारी रहेगा.
शेष अमृत स्नान की तिथियां
महाकुंभ के शेष महत्वपूर्ण स्नान तिथियां 3 फरवरी (बसंत पंचमी – तीसरा अमृत स्नान), 12 फरवरी (माघी पूर्णिमा) और 26 फरवरी (महा शिवरात्रि) हैं.