महाकुंभ नगर; प्रयागराज नगर के अंदर वाहनों के आवागमन पर कोई रोक नहीं लगाई गई है. प्रयागराज की सीमा पर लगे बैरिकेट्स को भी हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं. जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने 4 फरवरी तक नगर सीमा क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश के प्रतिबंध की खबर को अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही यह खबर पूरी तरह से निराधार है.
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने आज शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर कहा है कि सोशल मीडिया पर एक न्यूज तेजी से वायरल हो रही है. वायरल न्यूज में 4 फरवरी तक के लिए प्रयागराज में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, ऐसा बताया जा रहा है. जो कि यह खबर पूरी तरह से निराधार है.
सोश्ल मीडिया पर वाईरल न्यूज़ कि 04/02/2025 तक प्रयागराज मे वाहनो का प्रवेश प्रतिबंध रहेगा पर समस्त नागरिकों को अवगत कराया गया कि यह खबर पूरी तरह निराधार है तथा प्रयागराज कमिश्नरेट क्षेत्र मे किसी भी तरह का वाहनों पर कोई प्रतिबंध नही है।@ChiefSecy_UP@CMOfficeUP@UPGovt… pic.twitter.com/WuWMZx88j1
— DM Prayagraj (@DM_PRAYAGRAJ) January 30, 2025
सभी बैरिकेड्स को हटाने के दिए गए निर्देश
प्रयागराज कमिश्नरेट क्षेत्र में वाहनों का डायवर्जन स्कीम पिक डे मौनी अमावस्या के प्रमुख स्नान को देखते हुए लगाई गई थी. बीते 30 जनवरी को काफी संख्या में श्रद्धालु स्नान कर वापस लौटे और 31 जनवरी को भी काफी संख्या में श्रद्धालु कुंभ स्नान के लिए आ रहे हैं. श्रद्धालु स्नान के बाद गंतव्य की ओर रवाना हों, इसलिए अब डायवर्जन स्कीम को समाप्त किया जा रहा है. सभी बैरिकेड्स को हटाने का निर्देश जारी कर दिया गया है.
यह भी पढें: काशी में बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर प्रशासन अलर्ट, 5 फरवरी तक आम लोगों के लिए बंद की गई गंगा आरती
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रयागराज कमिश्नरेट क्षेत्र में 31 जनवरी से 1 फरवरी और 4 फरवरी को कोई डायवर्जन स्कीम लागू नहीं है. 2 फरवरी से 3 फरवरी बसंत पंचमी के तृतीय प्रमुख स्नान पर्व पर ही यातायात प्रतिबंध लागू होगा.