लखीमपुर खीरी: जिले के कस्बा बेहजम में एक मकान में लंबे समय से धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था. यह मामला रविवार की सुबह तब उजागर हुआ, जब सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को मिली. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध मकान पर छापा मारा और 2 लोगों को हिरासत में लिया.
पुलिस ने की छापेमारी
नीमगांव की थाना प्रभारी सुनीता कुशवाहा ने बेहजम चौकी प्रभारी सिद्धांत पंवार और भारी पुलिस बल के साथ मकान पर छापा मारा. मौके पर सैकड़ों महिलाएं और अन्य लोग मौजूद थे. पुलिस की जांच में यह सामने आया कि दो व्यक्ति, जो ईसाई मिशनरी से जुड़े हुए थे, वह भोली-भाली महिलाओं को आर्थिक प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
धर्म परिवर्तन के तरीकों का हुआ खुलासा
पुलिस द्वारा की गई छानबीन में यह जानकारी सामने आई कि आरोपी महिलाओं व अन्य लोगों को जमजम का पानी पिलाने के साथ-साथ विशेष लाभ का वादा कर रहे थे. यह पानी पीने से लोगों का धर्म परिवर्तन हो जाएगा, ऐसा दावा किया जा रहा था. मौके पर मौजूद पीड़ित महिलाओं ने पुलिस से यह बताया कि उन्हें धन और अन्य लाभ मिलने का आश्वासन दिया गया था, जिसके कारण वे मिशनरियों का शिकार हो गईं.
संदिग्धों की गिरफ्तारी कर पूछताछ जारी
पुलिस ने मौके से दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. उनके खिलाफ धर्म परिवर्तन को बढ़ावा देने के आरोप के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
हिंदू संगठनों ने किया विरोध
इस मामले के बाद विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से तहरीर देने की बात कही है. संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
स्थानीय प्रशासन की सख्त कार्रवाई की तैयारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी इस पर कड़ी नजर रखे हुए है. थाना अध्यक्ष नीमगांव सुनीता कुशवाहा ने बताया कि तहरीर प्राप्त होने के बाद मामले की पूरी तरह से जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.