प्रयागराज; महाकुंभ मेले का आज 15वां दिन है. त्रिवेणी संगम पर भोर से ही स्नान चल रहा है. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह आज सोमवार को प्रयागराज पहुंचेंगे. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. गृहमंत्री आज लगभग 11:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिसके बाद गृहमंत्री निषादराज क्रूज से वीआईपी घाट आएंगे.
गृहमंत्री साधु-संतों से करेंगे मुलाकात
गृहमंत्री अमित शाह संगम स्नान एवं पूजन के साथ अक्षयवट व बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद वह सभी शंकराचार्य से मिलेंगे. इनके अलावा शरणानंदजी महाराज, गोविंद गिरि महाराज तथा अन्य संतों से भेंट करेंगे. वहीं, जगन्नाथ ट्रस्ट शिविर में संतों संग वह भोजन करेंगे. शाम को करीब 6:50 बजे वह बमरौली एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
अमित शाह ने दी जानकारी
गृहमंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि ‘सनातन धर्म का महाकुंभ, जो पूरी दुनिया को समानता और सद्भाव का संदेश देता है, न केवल एक तीर्थ स्थल है, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम है. मैं कल प्रयागराज के महाकुंभ में डुबकी लगाने और पूजा करने तथा पूज्य संतों से मिलने के लिए उत्साहित हूं’.
‘महाकुंभ’ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है।
कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है। आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) January 27, 2025
संगम में 46.65 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
बता दें कि आज सोमवार की तड़के भोर से लेकर खबर लिखे जाने तक प्रयागराज की त्रिवेणी संगम पर 46.65 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
यह भी पढें: भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद बनेंगे निर्मल अखाड़ा के महामंडलेश्वर, 26 जनवरी को होगा पट्टाभिषेक