वॉशिंगटन, डीसी में हाल ही में ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जो इतिहास में शायद ही कभी हुआ हो। जब कड़ाके की ठंड की वजह से डोनाल्ड ट्रंप के उद्घाटन समारोह को बाहर की बजाय अंदर शिफ्ट करना पड़ा। ये ठंड उस तनाव की तरह थी, जो राष्ट्रपति जो बाइडन के कार्यकाल में भारत और अमेरिका के रिश्तों में महसूस की गई। भारत, जो दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहा है। उसके लिए ट्रंप का राष्ट्रपति बनना एक नई और ज्यादा व्यावहारिक साझेदारी की शुरुआत हो सकती है।