लखनऊ: गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूपी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में अतिरिक्त जवानों की तैनात की है. सार्वजनिक स्थलों जैसे कि रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, एयरपोर्ट्स और अन्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार चेकिंग की जा रही है. आज शनिवार की शाम को राज्य की सीमाओं को भी सील किया जाएगा और ड्रोन कैमरों के माध्यम से सतर्क निगरानी रखी जाएगी.
सीमाओं को किया जाएगा सील
25 जनवरी की शाम से यूपी की सीमाओं को सील कर दिया जाएगा ताकि कोई संदिग्ध व्यक्ति राज्य में प्रवेश न कर सके. सभी प्रवेश द्वारों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. आने-जाने वालों लोगों और वाहनों की तलाशी ली जाएगी.
सार्वजनिक स्थानों की हो रही चेकिंग
पुलिस की विशेष टीमें प्रमुख स्थानों पर चेकिंग कर रही हैं. रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और एयरपोर्ट जैसे सार्वजनिक स्थलों पर हर आने-जाने वाले व्यक्ति और वाहनों की जांच की जा रही है. इसके अलावा, ड्रोन कैमरों के जरिए प्रदेश के प्रमुख स्थानों की हवाई निगरानी भी की हो रही है.
तिरंगा यात्रा की सुरक्षा
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे तिरंगा यात्रा और अन्य रैलियों में व्यापक सुरक्षा सुनिश्चित करें. इन आयोजनों के दौरान पुलिस अधिकारी विशेष रूप से रूट के साथ-साथ इमारतों और भवनों पर निगरानी रखें, ताकि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटा जा सके. इसके लिए टॉप ड्यूटी लगाई जाएगी.
सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता
सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा कड़ी की जाएगी. पुलिस विभाग ने ड्रोन और अन्य उड़ान वस्तुओं पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि कोई संदिग्ध गतिविधि न हो सके. इसके अलावा, सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जाएगी. किसी भी भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर यूपी के 279 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, 17 को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार
डीजीपी ने दिए निर्देश
डीजीपी ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों और पुलिस कमिश्नरों को सुरक्षा के हर पहलू पर गंभीरता से ध्यान देने की बात कही है. उन्होंने विशेष तौर पर इस बात का ध्यान रखने को कहा कि कोई भी लापरवाही नहीं हो. राज्य में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं.