लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 279 पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान उन्हें पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार, उनके सेवा अभिलेख और शौर्य के आधार पर दिया जाएगा. इस वर्ष के सम्मान समारोह में विभिन्न श्रेणियों में पुलिस कर्मियों को प्रतिष्ठित पुरस्कार और पदक दिए जाएंगे.
सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मियों की सूची में प्रमुख श्रेणियां
1. डीजीपी उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह
इस श्रेणी में 43 पुलिस अफसर और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए डीजीपी उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह से नवाजा जाएगा.
शौर्य के आधार पर तीन पुलिस कर्मियों को डीजीपी उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह मिलेगा.
2. डीजीपी सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह
सेवा अभिलेख के आधार पर 180 पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को डीजीपी सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह मिलेगा. शौर्य के आधार पर 21 पुलिस कर्मियों को भी इस श्रेणी में सम्मानित किया जाएगा.
3.डीजीपी प्लेटिनम डिस्क
शौर्य के आधार पर 25 पुलिस कर्मियों को डीजीपी प्लेटिनम डिस्क दी जाएगी.
4. डीजीपी गोल्ड डिस्क
सेवा अभिलेख के आधार पर 10 पुलिस कर्मियों को गोल्ड डिस्क दी जाएगी. वहीं, शौर्य के आधार पर 64 पुलिस कर्मियों को गोल्ड डिस्क से सम्मानित किया जाएगा.
5. डीजीपी सिल्वर डिस्क
सेवा अभिलेख के आधार पर 95 पुलिस अफसर और कर्मचारियों को सिल्वर डिस्क प्राप्त होगी. शौर्य के आधार पर 279 पुलिस कर्मियों को सिल्वर डिस्क से नवाजा जाएगा.
राष्ट्रपति का वीरता पदक
गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूपी के 17 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति का वीरता पदक भी दिया जाएगा. यह सम्मान उन पुलिसकर्मियों को उनकी अद्वितीय बहादुरी और कठिन परिस्थितियों में उनके साहसपूर्ण कार्यों के लिए दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज, बोले- दिल्ली को बना दिया कूड़ेघर का अड्डा!
फायर सर्विस और नागरिक सुरक्षा के कर्मियों को भी सम्मान
इस वर्ष फायर सर्विस के 16 कर्मियों को राष्ट्रपति के वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा, जो अपनी बहादुरी और सराहनीय सेवाओं के लिए इस पुरस्कार के हकदार हैं. इसके अलावा, नागरिक सुरक्षा में उत्कृष्ट सेवा देने वाले 73 कर्मियों को भी राष्ट्रपति के वीरता पदक प्राप्त होगा. फायर सर्विस में पांच कर्मियों को भी सराहनीय सेवा के लिए पदक मिलेंगे. साथ ही, होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के पांच कर्मियों को उनके योगदान के लिए पदक और सम्मान मिलेगा.