तमिलनाडू के मदुरई में स्थित पवित्र स्थान थिरुपरनकुन्द्रम पहाड़ी पर भगवान मुरुगन का निवास है इस पहाड़ पर एक दरगाह भी है जहां पर दूसरे धर्म के लोग नमाज अदा करते हैं… पिछले कुछ समय से कट्टरपंथियों द्वारा यंहा पर जानवरों की कुर्बानी की कोशिश की गई थी लेकिन पुलिस-प्रशासन ने इन्हें रोक दिया था.. क्योंकि दरगाह में केवल नमाज अदा करने की अनुमति है… इसे लेकर IUML के सांसद नवास कानी ने पहाड़ी पर मांसाहारी भोजन खाकर कट्टरपंथियों का समर्थन किया था…अब इस मामले को लेकर गहरा विवाद शुरू हो गया है..