वीडियो में हम बात करने वाले हैं एक ऐसी कला कि जिससे हमारा पूराना इतिहास जुड़ा हुआ है. एक ऐसी कला जिसने भारतीय परंपरा को हमेशा बचा कर रखा, जो कला एक समय पर मनोरंजन और कहानियों के द्वारा परंपरा को जन मानस में ले जाने का साधन थी लेकिन आज वो कला धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है, हम बात कर रहे हैं कठपुतली खेल की. आज इस खास कार्यक्रम में हम इतिहास के पन्नों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके कठपुतली खेल की बात करेंगे और आज के समय में इस खेल को दिखाने वाले सूत्रधान का क्या हाल है उसके बारे में ग्राउंड रिपोर्ट दिखाएंगे