प्रयागराज: महाकुंभ मेले का आज 12वां दिन है. आज शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक 45.34 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया है. त्रिवेणी संगम प्रयागराज में अब तक 10.21 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. वहीं. महाकुंभ मेले में आज शुक्रवार को जानी मानी मशहूर फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी की एंट्री हो गई है. वहीं, किन्नर अखाड़े की अध्यक्ष और जूना अखाड़ की आर्चाय लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने एक्ट्रेस को दीक्षा दी है.
अब संतों का जीवन व्यतीत करेंगी- अभिनेत्री ममता कुलकर्णी
बता दें कि अभिनेत्री ममता कुलकर्णी गृहस्थ जीवन से संन्यास लेकर अब संतों का जीवन व्यतीत करेंगी. उन्हें महामंडलेश्वर बनाया जाएगा. आज शुक्रवार को ममता कुलकर्णी भगवा वस्त्र धारण कर महाकुंभ के सेक्टर नंबर 16 में स्थित किन्नर अखाड़े के शिविर में पहुंचीं. यहां पर उनका पट्टाभिषेक शाम छह बजे किया जाएगा.
ममता कुलकर्णी का अब नया नाम श्री यामिनी ममता नंद गिरि होगा
गौरतलब है कि ममता कुलकर्णी के किन्नर अखाड़े के शिविर में आने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. किन्नर अखाड़े की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी आज शुक्रवार को किन्नर अखाड़ा में महामंडलेश्वर बनेंगी.
संगम पर पिंडदान के बाद उनका पट्टाभिषेक किन्रर अखाड़े में सायं छह बजे किया जाएगा. उनका नाम अब श्री यामिनी ममता नंद गिरि होगा.