अयोध्या; मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शुक्रवार को रामनगरी अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए हैरिंग्टनगंज के पलिया चौराहे पर चुनावसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोइन खान के भक्तों को चुनाव नहीं जीतने देना है. मोइन खान को सिर पर बैठाने व आंखों में बसाने वाले ये लोग बेटियों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं.
एकता से ही अखंड रहेगा ये देश- सीएम योगी
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या धाम का एक ही संदेश है. एकता से ही अखंड रहेगा ये देश. महाकुंभ का भी एक ही संदेश, एकता से ही अखंड रहेगा ये देश. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करके पुण्य लाभ लिया. वहां पर देश-दुनिया से लगातार श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है.
इन 11 दिनों में महाकुंभ में 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया है. कई देशों की तो आबादी ही 10 करोड़ नही है. अगले 30 से 35 दिनों में 45 करोड़ श्रद्धालु और भक्त वहां पहुचेंगे और पुण्य लाभ लेंगे. हम उत्तर प्रदेशवासी, भारतवासी सौभाग्यशाली हैं कि हमें भारत में जन्म मिला है.
सीएम योगी ने विपक्ष पर किया हमला
वहीं, मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि बांटने की राजनीति ने आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया है. परिवारवाद की राजनीति करके इन्होंने सिर्फ अपने परिवार के लिए सोचा, जनता जनार्दन की सुध नहीं ली. इसी जिले में पहले अम्बेडकर नगर होता था. वहां जन्मे थे डॉक्टर लोहिया. उन्होंने कहा था संपत्ति, संतति के चक्कर में जो पड़े, वो समाजवादी नही है.
समाजवादी पार्टी के हाथ निर्दोष कारसेवकों के खून से सने हुए हैं- सीएम
आज के समाजवादी तो संपत्ति के ही चक्कर में पड़े हैं. जो खाली प्लाट है वो हमारा है. वहां ये कब्जे करके झंडे लगा लेते रहे हैं. इनका झंडा अपराधी माफिया को बचाने के लिए था. इनकी सहानुभूति किसी गरीब के लिए नहीं होती. उन्हाेंने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष रोज महाकुंभ का दुष्प्रचार कर रहे हैं. ये दुष्प्रचार भारत की आस्था पर चोट है. 22 जनवरी 2024 को जब रामलला विराजमान हुए तब भी समाजवादी पार्टी ने उसका विरोध किया था. इस समाजवादी पार्टी के हाथ निर्दोष कारसेवकों के खून सने हुए हैं.
मुख्यमंत्री ने अयोध्या के विकास पर कहा कि हमने अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा तो समाजवादी पार्टी ने उसका भी विरोध किया. जब हमने महर्षि वाल्मीकि की जन्मस्थली लालापुर का विकास करने का कार्य किया तो समाजवादी पार्टी ने उसका भी विरोध किया.
संत तुलसीदास की जन्मस्थली राजापुर का विकास कार्य किया तो समाजवादी पार्टी ने उसका भी विरोध किया. वहीं, इसी कड़ी में आगे कि समाजवादी पार्टी बाबा साहब का विरोध करती है. अयोध्या में रामलला का विरोध करती है. काशी विश्वनाथ का विरोध करती है.
सपा के हीरो बेटी की इज्जत पर हाथ डालने वाले हैं
सीएम योगी ने कहा कि यह लोग सिर्फ प्यार उसे करते हैं, आंसू उसके लिए बहाते हैं जब कोई माफिया मरता है. उसकी कब्र पर मर्सिया पढ़ने जाते हैं. इनका हीरो बेटी की इज्जत पर हाथ डालने वाला मोइन खान है. साथ ही उन्होंने कहा, देख सपाई बिटिया घबराई. अयोध्या के सांसद उस मोइन खान की पैरवी करते हैं.