प्रयागराज; प्रख्यात कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर ने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. कहा कि योगी सरकार ने सड़क, पानी, व अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करते हुए इस महापर्व को ऐतिहासिक बनाने में अभूतपूर्व प्रयास किए हैं.
डबल इंजन सरकार को बताया सनातन धर्म हितैषी
देवकी नंदन ठाकुर ने केंद्र व राज्य सरकार को सनातन धर्म का हित चाहने वाली डबल इंजन की सरकार बताया है. उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों ही सनातन धर्म के विकास के लिए समर्पित हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी सरकार का शासन प्रदेश और देश के लिए अत्यंत लाभकारी है.
सनातन धर्म संसद का आयोजन
27 जनवरी को आयोजित होने वाली ‘सनातन धर्म संसद’ की घोषणा करते हुए महराज ने इसके मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि इस संसद का मुख्य लक्ष्य ‘सनातन बोर्ड’ का गठन करना है. इस बोर्ड के माध्यम से धर्म परिवर्तन पर रोक, मंदिरों की सम्पत्ति का संरक्षण और धार्मिक संस्थानों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा.
मंदिरों की सम्पत्ति के उपयोग पर उठाए सवाल
देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में मंदिरों की धनराशि का उपयोग ऐसे कार्यों में हो रहा है जो सनातन धर्म के विपरीत हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस धन से हज यात्राएं और चर्च निर्माण किए जा रहे हैं, जबकि इसे गुरुकुल, गौशाला, अस्पताल, और असहायों के कल्याण में लगाना चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई कि ‘सनातन बोर्ड’ बनने के बाद यह समस्या हल हो जाएगी.
यह भी पढें:
सनातन धर्म के संरक्षण की अपील
उन्होंने सनातन धर्म के संरक्षण और उन्नति के लिए संगठित प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया. कहा कि हम मांगते नहीं, इसलिए हमें मिला नहीं. वर्तमान सरकार से उन्होंने उम्मीद जताई कि वह उनकी बातों को सुनेगी और सनातन धर्म की उन्नति के लिए ठोस कदम उठाएगी.