संभल; एएसआई ‘भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण’ की टीम ने बीते बुधवार को सरायतरीन के मोहल्ला दरबार स्थित जामा मस्जिद का निरीक्षण किया. साथ ही मस्जिद के नजदीक स्थित प्राचीन कुएं, दरगाह एवं आस-पास बने मकानों का भी निरीक्षण किया है. वहीं, टीम प्राचीन इमारतों का लगातार निरीक्षण कर रही है. साथ ही जो इमारतें प्राचीन व संरक्षित करने योग्य हैं, उनकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते बुधवार को मेरठ से एएसआई की टीम संभल पहुंची और सरायतरीन की जामा मस्जिद और कुएं, दरगाह और आस-पास के मकानों का निरीक्षण किया है.
बताया कि एएसआई की टीम द्वारा प्राचीन इमारतों की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है. आगे का जो भी निर्णय होगा उसको एएसआई द्वारा ही लिया जाएगा. गौरतलब है कि टीम ने शहर और उसके आस-पास के तीर्थ व कूप का भी निरीक्षण दस दिन पहले किया था. जिले में छह इमारतें एएसआई द्वारा संरक्षित की गई हैं.
इनमें संभल की जामा मस्जिद, सौंधन का किला, फिरोजपुर का किला, चंद्रेश्वर तीर्थ, बेरनी मंदिर और गुमथल शामिल हैं. डीएम द्वारा इन संरक्षित इमारतों की बेहतर देखभाल के लिए पत्राचार किया जा चुका है. इसके बाद ही लगातार टीम संभल में दौरा कर निरीक्षण कर रही है.
एक घंटे तक शहर में घूमी टीम
जामा मस्जिद का निरीक्षण करने के लिए पहुंची टीम करीब एक घंटे तक शहर में घूमी. इस दाैरान टीम ने जामा मस्जिद व प्राचीन कुओं की जानकारी जुटाई.
कब्रिस्तान का भी किया निरीक्षण
वहीं, सरायतरीन जामा मस्जिद और प्राचीन कुएं का निरीक्षण करने पहुंची एएसआई की टीम ने तरीन कब्रिस्तान का भी निरीक्षण किया. यहां कब्रिस्तान व कब्रिस्तान में स्थित भवन का निरीक्षण किया. इसी तरह मस्जिद के आस-पास बने भवनों को भी बारीकी से देखा है. बताया जा रहा है कि मस्जिद के आस-पास तमाम भवन पुराने जमाने के बने हुए हैं. इन भवनों की जानकारी भी एएसआई की टीम ने जुटाई है.
यह भी पढें: महाकुंभ में अब तक 10 करोड़ श्रद्धालु कर चुके अमृत स्नान, चारों ओर हर-हर गंगे के लग रहे जयकारे