शामली; उत्तर प्रदेश के शामली जिले के झिंझाना में बीती सोमवार की देर रात यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने 4 कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. यह सभी बदमाश मुस्तफा कग्गा गैंग के थे. इनमें से अरशद नाम के एक बदमाश पर एक लाख रुपये का इनाम भी था. वहीं, मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील घायल हो गए. उन्हें गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं.
एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार ने बताया कि मुखबिर ने एसटीएफ को सूचित किया था कि अरशद अपने साथियों के साथ झिंझाना थाना क्षेत्र से गुजरने वाला है. जिसके बाद एसटीएफ ने घेराबंदी की. बदमाश जब गुजरे तो उन्हें एसटीएफ ने रोकने की कोशिश की. इस पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी.
वहीं, एसटीएफ टीम ने भी आत्मरक्षार्थ में जबाबी कार्रवाई की. करीब आधे घंटे चली इस मुठभेड़ में अरशद व उसके तीन साथी घायल हो गए. जिन्हे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढें: लखनऊ; पक्का पुल से युवक ने गोमती नदी में लगाई छलांग, दर्दनाक मौत
बदमाश अरशद पर एक लाख रुपये का था इनाम
कुख्यात बदमाश अरशद थाना बेहट ‘सहारनपुर’ से लूट के एक मामले में वांछित था. उस पर एडीजी जोन ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. अरशद पर लूट, डकैती और हत्या के एक दर्जन मामले दर्ज थे. वहीं, मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील को कई गोलियां लगी हैं. जिन्हे आनन-फानन में करनाल के अमृतधारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है.