लखनऊ; उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मदेयगंज थाना क्षेत्र में आज सोमवार की सुबह एक युवक ने पुराना पक्का पुल से गोमती नदी में कूदकर अपनी जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि आज सोमवार की भोर एक युवक पुराना पक्का पुल से गोमती नदी में कूद गया. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने मदेयगंज थाना पुलिस को दी. सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी. जिसके बाद युवक को नदी से बाहर निकाल गया. युवक को नदी से तुरंत निकाल कर इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मदेयगंज थाना पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि नदी में कूदने वाले युवक की पहचान कर्बला ढाल मदेयगंज का निवासी कार्तिक ’26 वर्षीय’ के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है.
यह भी पढें: मिल्कीपुर उपचुनाव में ब्राह्मण वोटर बनेंगे ट्रंप कार्ड, जानिए इस सीट का पूरा शेड्यूल!
जो बलरामपुर अस्पताल पहुंच गए है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस टीम इस बात का पता लगा रही है कि युवक ने किन कारणों से नदी में कूदकर जान दी है.