प्रयागराज; महाकुंभ का आज आठवां दिन है, और सुबह 8 बजे तक 23 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया. अब तक महाकुंभ में कुल 8.26 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. वहीं, महाकुंभ में इस बार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन की संभावनाएं बन रही हैं.
बता दें कि, इस बाबत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ने मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के दौरान भी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री आएंगे महाकुंभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते रविवार को महाकुंभ का भ्रमण व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अनेक नेताओं का प्रयागराज आगमन प्रस्तावित है. वहीं, 22 जनवरी को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक भी यहां होगी. इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां समय से कर ली जानी चाहिए.
यह भी पढें: जानिए क्या है अर्ध कुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ?, मध्यकाल से जुड़ी हैं ये परंपरा, पढिए पूरी खबर!
अब कौन-कौन से बचे हैं अमृत स्नान
पहला अमृत स्नान 14 जनवरी को था, जोकि हो चुका है.
दूसरा अमृत स्नान- मौनी अमावस्या ’29 जनवरी 2025′
तीसरा अमृत स्नान- बसंत पंचमी, 3 फरवरी 2025
चौथा अमृत स्नान- माघी पूर्णिमा, 12 फरवरी 2025, ‘कल्पवास का समापन’
पांचवा व अंतिम अमृत स्नान- 26 फरवरी 2025, महाशिवरात्रि ‘महाकुंभ का अंतिम दिन’