कानपुर; जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा स्थित एसबीआई बैंक में मौजूद बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों के बीच उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब आज शनिवार की सुबह एक बदमाश हाथ में चाकू लेकर बैंक में घुसकर सुरक्षाकर्मी पर हमला कर दिया. सुरक्षाकर्मी पर हमला देख बैंक मैनेजर और कैशियर बदमाश को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े. लेकिन, बदमाश ने चाकू से उन पर भी जानलेवा वार कर दिया. घायल होने के बावजूद भी बैंक कर्मचारियों ने हमलावर को रस्सी से बांधकर पकड़ लिया और पुलिस को घटना की सूचना दी. माैके पर पहुंची पुलिस ने घायल बैंक कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मी काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.
बता दें कि यह घटना आज शनिवार सुबह की है, जब भारतीय स्टेट बैंक ‘एसबीआई’ पतारा शाखा में सुबह का समय होने की वजह से भीड़ कम थी. इस दौरान साइकिल सवार युवक हाथों में चाकू लेकर बैंक के अंदर प्रवेश करने लगा. उसके हाथ मे चाकू देख सुरक्षाकर्मी ने उसे अंदर जाने से रोका. लेकिन, इतनी ही देर में बदमाश ने सुरक्षाकर्मी पर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया. जिससे बैंक में चीख पुकार मच गई.
हमलावर को रोकने व उसे पकड़ने के लिए बैंक कैशियर व मैनेजर भी बदमाश पर झपटे लेकिन उसने दोनों को चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल होने के बावजूद बैंक कर्मचारियों ने बदमाश पर काबू पाते हुए उसे रस्सी से बांध लिया. चूंकि घटना बैंक से जुड़ी हुई थी इसलिए पुलिस उपायुक्त दक्षिण आशीष श्रीवास्तव समेत दक्षिण जोन का तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घीयलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है. वहीं, हाथापाई और बीच बचाव में घायल हुए बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढें: महंत यति नरसिंहानंद गिरी बोले- महाकुंभ में हिंदू राष्ट्र, सनातन की सुरक्षा पर चर्चा हो…
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त दक्षिण आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बदमाश के पास से एक चाकू, दो धारदार नुकीले हथियार समेत एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है. हालांकि, हमलावर अज्ञात है, उसने ऐसा क्यो किया? इसके पीछे उसकी क्या मंसा थी? ऐसे तमाम सवालों के जवाब पाने के लिए पुलिस टीम अज्ञात हमलावर से पूछताछ कर रही है.