उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर को हुई हिंसा में मारे गए लोगों को लेकर एक वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में मोहम्मद आकिल नाम का युवक पाकिस्तान के एक मौलाना से सवाल कर रहा है कि क्या हिंसा में मारे गए लोग शहीद हैं. पुलिस अब आकिल की तलाश में जुटी है. पुलिस की दो टीमें उसकी खोज में लगी हैं.
हिंसा में शामिल दो आरोपियों की गिरफ्तारी
संभल पुलिस ने हिंसा के दो आरोपियों मोहसिन और हसनैन को गिरफ्तार कर लिया है. अब तक पुलिस 59 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. 24 दंगाइयों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किए गए हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. इसके अलावा 55 और उपद्रवियों की भी पुलिस को तलाश है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है.
पाकिस्तानी मौलाना से ऑनलाइन बातचीत
पुलिस के अनुसार, एक वायरल वीडियो में मोहम्मद आकिल नाम का युवक पाकिस्तान के मौलाना से पूछता है कि क्या हिंसा में मारे गए लोग शहीद थे. मौलाना ने जवाब में कहा कि इस तरह कानून को हाथ में लेकर पुलिस से भिड़ना ठीक नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि मारे गए लोग मुसलमान थे, इसलिए उन्हें वह शहीद मानते हैं. अब पुलिस इस युवक की पहचान में जुटी हुई है. गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
24 नवंबर की हिंसा का घटनाक्रम
24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इस सर्वे के खिलाफ दूसरे पक्ष ने विरोध शुरू कर दिया और पुलिस पर पथराव व फायरिंग की, जिससे चार लोगों की जान चली गई थी. इस हिंसा के बाद से प्रशासन मामले में सख्त कार्रवाई कर रहा है.
यह भी पढ़ें: बरेली के युवक का पाकिस्तान के प्रति उमड़ा प्रेम, सोशल मीडिया पर लिखा- पाकिस्तान जिंदाबाद, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने क्या कहा?
संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि हिंसा में शामिल 24 दंगाइयों के खिलाफ वारंट जारी किए गए हैं. साथ ही 55 अन्य लोगों के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट की प्रक्रिया जारी है. पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी. संभल में हुई हिंसा पर प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है.