बरेली; उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाली पोस्ट, सोशल मीडिया पर बीते दिन पोस्ट की थी. वहीं, युवक को पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाली पोस्ट करना भारी पड़ गया. पोस्ट के वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. युवक की पहचान नवाबगंज इलाके के निवासी इमरान ’25 वर्षीय’ के रूप में हुई है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कथित तौर पर बीते दिन देश विरोधी नारे वाली पोस्ट शेयर की थी. पोस्ट शेयर करते ही यह पोस्ट आग की तरह फैल गई. लोगों ने इस मामले पर आपत्ति जताई. जिसके बाद गुरुवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. वहीं, मामले को देखते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. युवक की पहचान नवाबगंज इलाके के निवासी इमरान ’25 वर्षीय’ के रूप में हुई है.
इंस्पेक्टर राज कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि इमरान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारे के साथ यूजर्स की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला एक पोस्ट किया है. इस कड़ी में मामले की पूरी तरह से जांच की गई और उसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
लोगों ने पोस्ट का किया विरोध
सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद से ही इस पर बवाल शुरू हो गया. पहले तो लोगों ने इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में पोस्ट हटाने और माफी मांगने की बात कही. लेकिन जब पोस्ट डिलीट नहीं कि गई तो लोगों ने इसका विरोध किया और अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए, प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की.
ऐसे ही मामले में मध्य प्रदेश में हुई थी अनोखी सजा
कुछ इस तरह का ही मामला कुछ महीनों पहले मध्य प्रदेश में देखने को मिला था. वहां राजधानी भोपाल में एक युवक को पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में एक अनोखी सजा सुनाई गई थी. कोर्ट ने नारे लगाने वाले मोहम्मद फैजल को हर महीने के पहले और चौथे मंगलवार को पुलिस स्टेशन में अपनी हाजिरी लगानी होगी और वहां ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने का आदेश दिया था.