प्रयागराज; महाकुंभ मेले में लाखों की संख्या में साधु-संत और बाबा आए हुए हैं. महाकुंभ में इसबार एक बाबा अभय सिंह आए हैं. जो बीते दिनों से सुर्खियों में चर्चा का विषय बने हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. बाबा अभय सिंह ने मुंबई से आईआईटी पास आउट किया है. इसी कड़ी में अभय सिंह के पिता ने बताया कि उनकी अपने बेटे से 6 महीने पहले बात हुई थी.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में चर्चा का विषय बने हुए आईआईटियन बाबा अभय सिंह हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम करण ग्रेवाल है, जो झज्जर न्यायालय में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस करते हैं. पिता करण ग्रेवाल का कहना है कि अभय सिंह बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छे थे. स्थानीय स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने के बाद अभय सिंह ने दिल्ली से आईआईटी के एग्जाम की कोचिंग ली थी. इसके बाद मुंबई आईआईटी से कोर्स किया.
बाबा ने कनाडा में भी की है नौकरी
अभय सिंह के पिता ने बताया कि उन्होंने मास्टर्स आफ डिजाइनिंग का भी कोर्स किया. इतना ही नहीं अभय सिंह ने देश की राजधानी दिल्ली और कनाडा में भी प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी की है. कनाडा में कुछ समय तक नौकरी करने के बाद वह कनाडा छोड़कर भारत वापस लौट आए. उन्होंने बताया कि कनाडा से वापस आने के बाद अभय सिंह का लगाव सनातन के प्रति होने लगा.
6 महीने पहले हुई थी पिता से बात
पिता करण ग्रेवाल ने बटायब कि उनकी अभय से करीब 6 महीने पहले बात हुई थी. उसके बाद से वह परिवार से दूरी बनाए हुए हैं. करण ग्रेवाल का कहना है कि वह और उनका परिवार चाहता है कि मेरा बेटा अभय सिंह अपने घर वापस आ जाए, लेकिन वह यह भी मानते हैं कि बाबा बनने के बाद उनके बेटे का वापस परिवार में लौटना अब संभव नहीं हो सकता. वहीं बाबा अभय सिंह के पिता का कहना है कि उनका बेटा अध्यात्म का संदेश देना चाहता है. साथ ही उन्होंने कहा कि महाकुंभ में उनके बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसके बारे में पता चला.
बता दें कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मीडिया से बातचीत के दौरान बाबा अभय सिंह ने बताया था कि वह मुंबई आईआईटी से पास आउट हैं. जिसके बाद से उनसे बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और लोगों ने खूब पसंद किया. जिसके बाद से वह महाकुंभ में चर्चा का विषय बने हुए हैं.