सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी प्रक्रिया के नियमों में संशोधन को चुनौती देने वाली याचिका पर चुनाव आयोग और केंद्र को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने CLAT-2025 के परीक्षा परिणामों को चुनौती देने वाली याचिकाओं को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने की इच्छा जताई है. बर्खास्त ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर 14 फरवरी तक के लिए रोक लगा दी गई है. कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट ने देशभर की अदालत परिसरों में महिलाओं, दिव्यांगों और ट्रांसजेंडर्स के लिए विशेष शौचालय बनवाने का आदेश दिया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस सुजॉय पॉल को तेलंगाना हाई कोर्ट का कार्यवाहक चीफ जस्टिस नियुक्त किया है. कलकत्ता हाई कोर्ट ने कोलकाता की जिन ट्राम पटरियों को अवैध रूप से डामर से ढक दिया गया था, उन्हें फिर से बहाल करने का आदेश दिया है.