जैसे 2024 में भारतीय अर्थव्यवस्था ने शानदार प्रदर्शन किया, वैसे ही 2025 भी भारत के लिए आर्थिक रूप से बहुत सफल साबित होने वाला है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट UN World Economic Situation and Prospects 2025 के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था 2025 में 6.6% की दर से बढ़ने का अनुमान है। यह वृद्धि मुख्य रूप से निजी खपत यानि लोगों द्वारा की जाने वाली खरीदारी व खर्च और निवेश यानि व्यापार और विकास में लगाए गए धन के कारण होगी।