लखनऊ; उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आये दिन सड़के अपने आप धंस रही हैं. आज सोमवार की सुबह टेढ़ी पुलिया से इंजीनियरिंग चौराहा मार्ग पर एक गहरा गड्ढ़ा हो गया. जिसके बाद से इस मार्ग को बंद कर दिया गया. वहीं, मौके पर पहुंच कर लोक निर्माण विभाग ‘एनएच’ व नगर निगम ने मरम्मत का कार्य आरंभ कराया.
बता दें कि आज सोमवार की सुबह टेढ़ी पुलिया से इंजीनियरिंग चौराहा मार्ग पर एक 18 फीट गहरा गड्ढ़ा हो गया. जिसकी जानकारी लोक निर्माण विभाग ‘एनएच’ के अधिकारियों को सुबह चार बजे लगी. जानकारी लगने के बाद से मार्ग के चारों ओर बैरिकेडिंग करा दी गयी. इसके बाद सुबह सात बजे से गड्ढ़ा का मरम्मत का कार्य आरंभ कर दिया गया. वहीं, मार्ग को पूरी तरह से बंद करा दिया गया है. जिससे राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार ने जानकारी देत हुए बताया कि ‘लोनिवि’ सड़क की सीवर लाइन ठीक करने के लिए नगर निगम ने खोदाई की थी. जिसके बाद लगभग 18 फिट गहरा गड्ढा हो गया. मौके पर नगर निगम मरम्मत कार्य कर रहा है. सीवर की लाइन ठीक होने के बाद ही लोक निर्माण विभाग एनएच की ओर से मार्ग निर्माण कार्य कराया जायेगा.
छह बार धंस चुकी है सड़क
जल निगम के सीवर कार्यों के दौरान मिट्टी को ठीक से न दबाने की वजह से विकास नगर में छह बार सड़क धंस चुकी है. हाल फिलहाल में बीते वर्ष के दिसंबर माह में ही विकास नगर में सड़क धंस गयी थी. जिसे एक सप्ताह में मरम्मत कर दुरुस्त किया गया था.
यह भी पढें: संभल शाही जामा मस्जिद को प्रशासन ने भेजा नोटिस, लिखा- जल्द से जल्द हटाएं जर्जर दुकानें