संभल; जिला प्रशासन की कार्रवाई बीते दिनों से लगातार जारी है. कुछ दिनों पूर्व प्रशासन ने जामा मस्जिद की जर्जर दुकानों के स्ट्रक्चर को हटाने के लिए नोटिस जारी किया था. नोटिस जारी होने के बाद, आज शनिवार को मस्जिद कमेटी खुद ही जर्जर स्ट्रक्चर को हटा रही है.
गौरतलब है कि संभल सदर इलाके के डाकखाना रोड पर शाही जामा मस्जिद की जर्जर हालत में कुछ दुकानें हैं. ऐसे में जर्जर स्ट्रक्चर को हटाने के लिए नगर पालिका प्रशासन की ओर से बीते दिनों नोटिस जारी किया गया था. इसके बाद से खुद ही जामा मस्जिद कमेटी ने जर्जर स्ट्रक्चर को हटाना शुरू कर दिया है. आज शनिवार को जामा मस्जिद के सदर जफर अली की मौजूदगी में जर्जर स्ट्रक्चर को तोड़ा जा रहा है.
इस दौरान शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट ने बताया कि नगर पालिक से नोटिस मिला था. यह जमीन हमारी है. वहीं, दीवारें खड़ी थीं, दुकानें बनानी थीं लेकिन वह बन नहीं पाईं. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पास नक्शा भी है. इसका बैनामा भी कराया है. थोड़ी जर्जर हालत में है. किसी को चोट न लगे इसलिए थोड़ा-थोड़ा करके हटवा रहे हैं. हालांकि SDM से मौखिक बात हुई थी. बताया कि फिलहाल कोई नया निर्माण यहां नहीं किया जाएगा.
वहीं, संभल नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डॉ. मणिभूषण तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों नगर में जो जर्जर हालात में मकान और दुकानें थीं, उन सभी को नोटिस दिया गया था. जिसके बाद से लोग अपने आप से ही जर्जर दुकाने हटाने लगे.