भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन रेड जोन में बंद हुआ। आज शुक्रवार, 10 जनवरी को BSE SENSEX 241 77,378.91 अंक व NSE NIFTY 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,439.10 के स्तर पर बंद हुआ। भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 10, जनवरी, 2025 को सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई। सोना अब 77 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी 89 हजार रुपये प्रति किलो के आसपास कारोबार कर रही है। महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए फोन पे ने एक बेहतरीन इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया है।