श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद से जुड़ी एक विशेष अनुमति याचिका पर सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने आज शुक्रवार को महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने को लेकर बनाए गए नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 से जुड़ी दो याचिकाओं को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने आज शुक्रवार को संभल नगर पालिका द्वारा जारी उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें मस्जिद के पास स्थित कुएं को हरिहर मंदिर बताकर पूजा करने की अनुमति दी गई थी।