प्रयागराज; उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भू-माफियाओं को निशाने पर लिया. मुख्यमंत्री ने भू-माफियाओं को चेतावानी देते हुए कहा कि प्रयागराज में भू-माफियाओं ने जो सैकड़ों एकड़ भूमि कब्जाई है, उसे जल्द से जल्द खाली कर दें.
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शुक्रवार को प्रयागराज में पूर्व स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण किया. वहीं, सीएम योगी ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि राजधानी लखनऊ में पूर्व सीएम हेमवती नंदन बहुगुणा की प्रतिमा का भी अनावरण करने का अवसर मिला था. साथ ही आज प्रयागराज में स्वतंत्रता सेनानी कमला बहुगुणा की प्रतिमा का भी अनावरण करने का अवसर प्राप्त हो रहा है.
इस अवसर पर सीएम ने भू माफिया को भी निशाने पर लिया. सीएम योगी ने चेतावानी देते हुए कहा कि भू-माफिया ने प्रयागराज में जो सैकड़ों एकड़ भूमि कब्जा कर रखी है. उसको खाली करना पड़ेगा.
सीएम ने कमला बहुगुणा के संघर्ष को किया याद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर पूर्व स्वतंत्रता सेनानी कमला बहुगुणा के संघर्ष को भी याद किया. उन्होंने कहा, कमला बहुगुणा ने बचपन से ही ब्रिटिश शासन के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लिया. आठ साल की उम्र में ही उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ नारे लगाए, जिसके कारण उन्हें ब्रिटिश पुलिस ने प्रताड़ित भी किया था. कमला बहुगुणा ने जब अपनी मां से शिकायत की तो मां ने उन्हें और मजबूत किया. मां बोलीं कि यह देश की आजादी के लिए संघर्ष का हिस्सा है और हमें इस तरह पिटाई की आदत डालनी होगी. तभी अंग्रेजों से हम अपने देश को आजादी दिला पाएंगे.
लोगों के मन में अयोध्या जैसे भाव महाकुंभ के लिए
सीएम योगी ने महाकुंभ के आयोजन के महत्व पर जोर दिया. सीएम ने कहा कि लोगों के अंतर्मन में जो भाव अयोध्या के लिए था, वही भाव आज महाकुंभ के लिए भी है. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रयाग एक पवित्र स्थान है, जहां न केवल मनुष्य, बल्कि पवित्र आत्माएं भी पहुंचती हैं. यही कारण है कि स्वच्छ प्रयाग की कल्पना को साकार करने की दिशा में युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है. साथ ही सीएम योगी ने महाकुंभ के सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं.