प्रयागराज; महाकुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से बीते गुरुवार की देर शाम प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक व छह पर आतंकवादी घटना के दौरान बंधकों को बचाने का पूर्वाभ्यास किया गया. यह जानकारी आज शुक्रवार को पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा ने दी.
उन्होंने जानकारी देते हुया बताया कि महाकुंभ मेले की सुरक्षा को लेकर तैयार की गई योजना के तहत बीते गुरुवार देर शाम एक पूर्वाभ्यास प्रयागराज रेलवे जंक्शन पर किया गया था,इस अभ्यास का उद्देश्य आतंकवादी घटना के दौरान बंधकों को सुरक्षित बचाने की प्रक्रिया का परीक्षण करना था. इस अभ्यास का उद्देश्य आतंकवादी घटना के दौरान बंधकों को सुरक्षित बचाने की प्रक्रिया का परीक्षण करना था.
मॉक एक्सरसाइज के दौरान 4 आतंकवादी मेला स्पेशल ट्रेन के एक एसी कोच में सवार होते हैं तथा 10 लोगों को बंधक बना लेते हैं. आतंकवादियों ने 3 आरपीएफ एवं जीआरपी कर्मियों को गोली मार दी एवं एक आतंकवादी स्टेशन मास्टर को उनके कक्ष में बंधक बना लेता है.
इस ड्रिल में प्रथम भूमिका आरपीएफ, जीआरपी, यूपी पुलिस एवं यूपी एटीएस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ तथा दूसरी भूमिका एनएसजी, अर्द्धसैनिक बल तथा तीसरी भूमिका में आईसीसीसी, चिकित्सा सेवाएँ, अग्निशमन सेवाएँ, यातायात पुलिस की रही.
यह अभ्यास कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस द्वारा आयोजित किया गया था. ड्रिल में कुशलता और तत्परता का प्रदर्शन किया गया, जिससे ऐसी किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके.
यह भी पढें: क्या 1978 में हुए संभल दंगे की फिर से होगी जांच?, दंगे में 184 लोगों की गई थी जानें, पढिए पूरी खबर
कमिश्नरेट प्रयागराज महाकुंभ के लिए हर संभव सुरक्षा इंतजाम करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि सभी श्रद्धालु सुरक्षित तथा शांतिपूर्ण वातावरण में इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बन सकें.